Thursday, November 17, 2011

हर रात अकेला बैठा.. One of those many absurd thoughts..

हर रात अकेला बैठा किताब के पन्ने पलटता हूँ ,

आज भी कोई अलग नहीं

कोई आहट भी तो नहीं होती आँगन में ,

दरवाजे पर कोई कान लगाये सुन तो नहीं रहा है ,

झटपट पलट देखता हूँ ,

कहीं तुम तो नहीं ,

तम्हारी मुझे डरा देने की आदत कभी जाएगी नहीं,

पर अच्छा है ,

हाथ में कलम लिए पन्नों को घूर रहा हूँ कब से ,

अल्फाज़ मिल नहीं रहे हैं जैसे,

दो ही तो थीं जो मुझे जिन्दा रखे थीं ..

तुम और मेरी कवितायेँ..

दोनों एक साथ चली गयीं कहीं ..

आ जाओ बस आखिरी बार सही ,

एक छोटा सा चीटा बार बार दौड़ मेरी और आ रहा है ,

कहीं तुमने तो नहीं भेजा उसे ,

क्या बकवास !

पागल हो गया हूँ लगता है ,

आज तो गली में कुत्ते भी नहीं भोंक रहे हैं ,

उन्हें भी पता है

कोई फायदा नहीं,

ऐसे भी जग ही रहा हूँ मैं ,

क्या करूँ ; तुम्हारी याद सोने ही नहीं देती !!

Sunday, September 25, 2011

शिकायत

गहराइयों में डूबे अक्सर समंदर को कोसा करते हैं,
तलहटी में गन्दगी सही , चलो मान लिया तुम्हारा दिल साफ़ है !!

खोयी आवाज़ मेरी शोर के बीचोबीच कहीं,
तुमने पलट का खोजने की कोशिश भी तो नहीं की !!

जिस्म पर लिबास बदलने में बहुत वक़्त लिया तुमने,
कभी मेरे जख्मो पर मलहम लगाने की कोशिश भी तो नहीं की !!

खिड़की के बहार देखता रहा मैं अक्सर तुम्हारी राह,
तुमने एक ख़त लिख कर अपने ना आने की खबर तक तो न दी !!

Tuesday, April 5, 2011

देशद्रोही

मातृभूमि की कोख में बढ़ कर
रे अधम नीच ये क्या कर बैठा
जिस आँचल तेरा बचपन खेला
उसको ही मैला कर बैठा ??

दर्पण में कैसे देखेगा
रे मुर्ख कभी तू अपना ये मुख
जिस थाली में क्षुधा मिटाई
उसको ही छलनी कर बैठा ?

मान भूल गया अपना तू क्या
अरि को ही अपना कर बैठा
रे दुष्ट न बन वो कायर जो
राष्ट्र मान बौना कर बैठा ...

Thursday, March 31, 2011

खोये वो चार दिन

खोये वो चार दिन
ख़ुशी के
हस के गले लगते अपनों के
विपदा में एक दूसरे का हाथ थामने को आतुर
चीखते चिल्लाते ,घर के छोटे बच्चों के ..
खोये वो चार दिन अखियों में सजाये सपनों के ..


खोये वो चार दिन
मेरे तुम्हारे साथ के
हाथों में हाथ के
इस शोर में खोयी
मेरी तुम्हारी हर बात के
खोये वो चार दिन तुमसे लड़ने के और तुम्हारे प्यार के ..


खोये वो चार दिन
गुड़िया के बचपन के
उसके पहले जन्मदिन की
तोहफों की बरसात के
आँगन बिखर गया है सारा
खोये वो चार दिन हसी ठठ्ठो और गुड़िया की किलकार के ..


Sunday, March 6, 2011

जिंदगी के रास्ते टेढ़े मेढ़े हैं

जिंदगी के रास्ते टेढ़े मेढ़े हैं
जहाँ न चाहो रुकना वहां ख़तम होजाते हैं रास्ते
साथ न छोड़ने का वादा सबका झूठा है
इन रास्तों पर सफ़र ख़तम हो जाये कब किसका
किसको है पता
दूर की तो सोच भी नहीं सकते
अगले मोड़ के आगे जाने क्या है
जिंदगी के रास्ते टेढ़े मेढ़े हैं....

तुम हमसफ़र की सोचते हो बेकार
राह में बिछड़ जाते हैं हमसफ़र
जब न चाहो अलग होना साथी से
तभी बदल जाती हैं मंजिलें
मंजिलें अलग चाहे कितनी हों सबकी, सफ़र ख़तम होता ही है
अपनी रफ़्तार रोक कर मुड़ सको तो जानोगे
तुम हमसफ़र की सोचते हो बेकार ..

तुम्हारी दोस्ती

रेत के घरौंदे बनाना बड़ा अच्छा लगता है
तुम्हारे साथ कल के सपने सजाना अच्छा लगता है
तुम्हारे सामने जाने क्या हो जाता है मुझे
तुम्हे अपनी जिंदगी के किस्से सुनाना अच्छा लगता है ..


तुम्हारी बातें फूलों सी लगती हैं
उन्हें ख्वाबों के गुलदस्तों में सजाना अच्छा लगता है
भीड़ में भी कितना अकेलापन लगता है
बहुत दूर हो कर भी तुम्हारा नाम ले ऐसे हे बुलाना अच्छा लगता है ..


चांदनी की चमकदार चादर फैली हो जैसे
मुझे देख तुम्हारी आँखों में चमक आना अच्छा लगता है
तुम्हारी दोस्ती किताब में रखे गुलाब सी है
हर दिन पन्ने पलट उसे एक टक निहारना अच्छा लगता है ..

Wednesday, March 2, 2011

.......

दूर वीराने में जाने क्या ढूंढता हूँ
सूखे पेड़ों की डालों पर लगे सूखे पत्तों में
हवा के थपेड़ों से कटे पथ्थरों के जख्मों में
बरसों बारिश की एक बूँद को तरसी धरती की दरारों में
और
किसी मासूम के चेहरे की उडी रंगत में
जाने क्या ढूंढता हूँ...

अख़बारों के पन्नों को घूरती निगाहों में जाने क्या ढूंढता हूँ
मंदिर के आगे लगी लाइन में थके चेहरों में
राह में भटके राही की हांफती सांसों में
और
चिलचिलाती धूप में थके किसान की असमान की ओर टकटकी लगायी आखों में
जाने क्या ढूंढता हूँ ...

दो पत्थरों के बीच सकुचाई नदी के रुके बहाव में जाने क्या ढूंढता हूँ
लड़ाई के मैदान में अपने बच्चे की चिट्ठी पढ़ते जवान की लड़खड़ाई जबान में
ठण्ड से थरथराती वृद्धा की आह में
और
अपने प्रेमी से बिछड़ी प्रेमिका की फैली बाँहों में
जाने क्या ढूंढता हूँ ..

............................................ आस , इक उम्मीद शायद .............................................................