Sunday, September 25, 2011

शिकायत

गहराइयों में डूबे अक्सर समंदर को कोसा करते हैं,
तलहटी में गन्दगी सही , चलो मान लिया तुम्हारा दिल साफ़ है !!

खोयी आवाज़ मेरी शोर के बीचोबीच कहीं,
तुमने पलट का खोजने की कोशिश भी तो नहीं की !!

जिस्म पर लिबास बदलने में बहुत वक़्त लिया तुमने,
कभी मेरे जख्मो पर मलहम लगाने की कोशिश भी तो नहीं की !!

खिड़की के बहार देखता रहा मैं अक्सर तुम्हारी राह,
तुमने एक ख़त लिख कर अपने ना आने की खबर तक तो न दी !!

1 comment:

  1. खिड़की के बहार देखता रहा मैं अक्सर तुम्हारी राह,
    तुमने एक ख़त लिख कर अपने ना आने की खबर तक तो न दी !!
    Bahut khoob!

    ReplyDelete

Thank you for taking time out to comment on this creation. Happy Reading . Please revisit.