शादी से पहले
खुली मेरी खिड़की है बंद तेरा दरवाजा
नजरें मिलाऊं कैसे मुझे बतलाइए
पागल तेरा कुत्ता है पागल तेरा भाई है
पास तेरे आऊं कैसे मुझे बतलाइए
घर से बहार जब माँ बाप भाई जाएँ
खिड़की पे आके ज़रा दरस दिखाइए
प्यार को तेरे मैं तरस रहा हूँ गोरी
कुछ भी करिए पर तड़प मिटाइए !!
अब शादी के बाद
खुली मेरी खिड़की है खुला मेरा दरवाजा
कब आप जाएँगी मुझे बतलाइए
पागल तेरा कुत्ता था पागल तेरा भाई था
मैं भी पागल हो गया हूँ
कुछ तो रहम खाइए
घर से बहार जब चुन्नी मुन्नी मुन्ना जाएँ
खिड़की से कूद के आप भाग जाइये
प्यार को तेरे मैं भुगत रहा हूँ गोरी
मुझे मार दीजिये या छत से कूद जाइये !!!
hahahaha
ReplyDelete