जब मैं अकेला चलता हूँ
तो लोग मेरी मुस्कराहट का राज़ पूछते हैं
तुम्हारे ख्यालों में डूबे मेरे दिल में
बजती धुनों का साज़ पूछते हैं
बेताबियों को पढ़ कर मेरी अक्सर
मुझसे मेरे जज़्बात पूछते हैं
झोका हवा का हूँ मैं , मुझसे
कैसे उठा ये तूफ़ान पूछते हैं !!!
Vivek / Rishi
WOW!!!
ReplyDelete