जाने कब से ज़िन्दगी को कोस रहा हूँ
मौत की तारीफें कर रहा हूँ
ऊपर वाले की इस देन को
तोहफा समझूं या सजा
यही नहीं समझ आता
जब भी कहीं दुःख और परेशानी दिखती है
मन भर आता है
एक पल को भी सहा नहीं जाता
सोचता हूँ क्या जीना इतना जरुरी है
ये ज़िन्दगी अपना गुलाम बना कर राखी है सबको
कितनी बुराइयाँ कर चुका हूँ उसकी
पर मरने की दुआ मांगने की हिम्मत भी तो नहीं होती
जिंदा रहना मरने से कहीं अच्छा है शायद !
मौत की तारीफें कर रहा हूँ
ऊपर वाले की इस देन को
तोहफा समझूं या सजा
यही नहीं समझ आता
जब भी कहीं दुःख और परेशानी दिखती है
मन भर आता है
एक पल को भी सहा नहीं जाता
सोचता हूँ क्या जीना इतना जरुरी है
ये ज़िन्दगी अपना गुलाम बना कर राखी है सबको
कितनी बुराइयाँ कर चुका हूँ उसकी
पर मरने की दुआ मांगने की हिम्मत भी तो नहीं होती
जिंदा रहना मरने से कहीं अच्छा है शायद !
कितनी बुराइयाँ कर चुका हूँ उसकी
ReplyDeleteपर मरने की दुआ मांगने की हिम्मत भी तो नहीं होती
जिंदा रहना मरने से कहीं अच्छा है शायद !
Dua mangne se kya maut mil jayegi?
Pata nahin, Rishi. I can connect to your thoughts. Lovely.
ReplyDeletejab maut ki dua bhi nai mang sakte to zinda rehna achcha kaise hua? :)
ReplyDeleteaise time pe aisa poem.....
ReplyDeleteis poem ki lines me chupe hue life ki un sacchayiyo ko dekhiye.....
shayad har kisi insaan ke mann me ek na ek bar aisa khayal zarur aata hain.... marne ka....
bahut accha likha hain bhai.....
ekdum straight forward and clear.....!!!!